गढ़वा में हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा की मौत का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर जताया विरोध

गढ़वा में हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा की मौत का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर जताया विरोध

गढ़वा जिले के बड़गड़ हाई स्कूल की छात्रा दिव्या कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। दिव्या बड़गड़ निवासी संजय गुप्ता की पुत्री थी।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को दिव्या कुमारी विद्यालय गई थी।

आरोप है की इसी दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्रोपदी मिंज ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी।

पिटाई के बाद छात्रा सदमे में चली गई और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,

जहां से स्थिति गंभीर होने पर रांची रिम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह छात्रा ने दम तोड़ दिया।

छात्रा की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शव को रखकर बड़गड़–भंडरिया मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और प्रधानाध्यापिका द्रोपदी मिंज के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

मंडल डैम डूब क्षेत्र के 780 परिवारों के पुनर्वास पर संकट, ग्रामीणों ने डीएफओ, रेंजर समेत सात वनकर्मियों को बनाया बंधक

सूचना मिलने पर भंडरिया बीडीओ अमित कुमार, सीओ राकेश भूषण सिंह और बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक मौर्य दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण प्रधानाध्यापिका की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!