सुशील कोरवा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भैंस चोरी के संदेह में लाठी से पीटकर की गयी थी हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

सुशील कोरवा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भैंस चोरी के संदेह में लाठी से पीटकर की गयी थी हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के संदेह में हुई सुशील कोरवा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि चिनिया निवासी राजेंद्र कोरवा के पुत्र 22 वर्षीय सुशील कोरवा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गढ़वा के इस गांव में 56 साल बाद जलेगी विकास की रोशनी, 2026 तक हर घर तक बिजली, हकीकत जानने गांव बीजका पहुंचे उपायुक्त

डीएसपी ने बताया कि सुशील कोरवा की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर खोजबीन शुरू की थी।

इस बीच 17 अक्टूबर को चिनिया के कुसुमदामर गांव के पास झाड़ी से उसका शव बरामद किया गया। इसके बाद मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रोहित कुमार यादव, संतोष यादव और कोमल यादव को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर तीन लाठियां, मृतक के कपड़े, मोबाइल और चप्पल बरामद किए गए हैं।

डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब तीन बजे सुशील गढ़वा से एक कार्यक्रम देखकर लौटा था।

वह अपने घर न जाकर आरोपी रोहित यादव के बथान पर भैंस के पास खड़ा था। इसी दौरान रोहित ने उसे देखकर यह समझा कि वह भैंस चोरी करने आया है।

रोहित ने सुशील को दौड़ाकर लाठी से पीटना शुरू किया और “चोर-चोर” का शोर मचाया।

इसके बाद संतोष यादव और कोमल यादव भी वहाँ पहुँच गए और तीनों ने मिलकर सुशील की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पास की झाड़ी में छिपा दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

 

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!