रमकंडा में खुला ‘कमलापुरी इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान’, अब घर-घर पहुंचेगी शहर जैसी सुविधा
संवाददाता: रमकंडा

रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में अब लोगों को टीवी, फ्रीज, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

गुलशन ट्रेडर्स के बगल में ‘कमलापुरी इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान’ का शुभारंभ किया गया है।

दुकान के प्रोपराइटर कीशु कमलापुरी ने बताया कि इस प्रतिष्ठान के खुलने से स्थानीय लोगों को अब डाल्टनगंज या गढ़वा जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

गढ़वा में सरकारी राशन घोटाले पर एक्शन, ससुराल से गोदाम प्रभारी अरेस्ट, गिरफ़्तारी की दूसरी कारवाई
उन्होंने कहा कि दुकान में सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे।

कमलापुरी ने बताया कि प्रतिष्ठान का उद्देश्य ग्रामीण ग्राहकों को शहरों के समान दामों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराना है।

यहां टीवी, फ्रीज, मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे गए हैं।

स्थानीय लोगों ने दुकान खुलने पर खुशी जताई और कहा कि इससे क्षेत्र में रोज़गार और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।

















