गढ़वा : केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी मनरेगा योजना में इन दिनों भवनाथपुर प्रखंड में लुट मचा हुआ है. भवनाथपुर के कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका सबिता देवी भी मनरेगा में मजदूरी कर रही है. जानकारी के अनुसार मनरेगा से प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण के काम में 12 दिनों तक काम किया जाना दिखाया गया. वहीं इसके एवज में मजदूरी भुगतान भी किया गया.
मामला गंभीर है: जांच की जायेगी

इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नंदजी राम ने कहा को गंभीर मामला है, जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा.














