बिहार: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के योगियां-दिनारा पथ पर बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार मुखिया समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि गाड़ी पुल पर चढ़ने के दौरान नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बड़की बिसी कलां पंचायत के मुखिया उमेश पासवान, उप सरपंच विपिन बिहारी गोसाई और वार्ड सदस्य महेंद्र पाल बताए जाते है. दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर राम कृष्ण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.
