गढ़वा: डायन-बिसाही विवाद में 60 वर्षीय महिला की हत्या, बेटे ने एक हमलावर पर किया प्रतिशोधी हमला
बड़गड(घनश्याम) : जिले के बड़गड़ थाना क्षेत्र के मदगढ़ी गांव में मंगलवार शाम डायन-बिसाही के विवाद ने भयावह रूप ले लिया।

विवाद के दौरान एक पक्ष ने 60 वर्षीय महिला फूलकिरिया देवी (पति – मीटकू लोहार) की टांगी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी।

रंका में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली युवक की जान, खुथवा मोड़ पर दर्दनाक हादसा
घटना के बाद प्रतिशोध में मृतका के पुत्र अमर लोहार ने भी अपनी मां के एक हमलावर बाघा किसान पर टांगी से वार कर दिया,

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि “डायन-बिसाही के आरोप को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान यह गंभीर घटना घटी।

मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कुछ दिनों से डायन-बिसाही को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में बड़गड़ थाना कांड संख्या 28/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

