मनातू जंगल में भीषण मुठभेड़: पांच लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर मुखदेव यादव ढेर, 200 से ज्यादा जवान तैनात
पलामू। जिले के मनातू जंगल में रविवार की अहले सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया। मौके से एक इंसास राइफल भी बरामद हुई है।

एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी रुक-रुक कर जारी थी।

दो जवान शहीद होने के बाद बड़ा ऑपरेशन

गौरतलब है कि तीन सितंबर की रात इसी संगठन के साथ हुई मुठभेड़ में पलामू पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने टीएसपीसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च अभियान छेड़ दिया है।

सूत्रों के अनुसार, 10 लाख का इनामी कमांडर शशिकांत गंझू इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। शशिकांत टीएसपीसी का सुप्रीमो माना जाता है और उसके दस्ते में 8 से 10 नक्सली सक्रिय हैं, जिनमें मुखदेव यादव और नगीना जैसे इनामी नक्सली शामिल थे।

200 से ज्यादा जवान, कोबरा-जगुआर की तैनाती

इस अभियान में कोबरा, जगुआर और जिला बल के 200 से अधिक जवान लगाए गए हैं। मनातू, तरहसी और चतरा के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, जहां सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है।


पलामू में टीएसपीसी के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान बताया जा रहा है।

