गढ़वा: हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के मेरौनी गांव में शुक्रवार के मध्य रात्रि में पाठक टोला स्थित दुर्गेश पाठक पिता स्व रामबाल पाठक के मकान में अचानक आग लग गई.जिससे मकान में रखे अनाज तथा अन्य सामग्री जल कर खाक हो गया. इस संबंध में भुक्तभोगी दुर्गेश पाठक ने बताया कि हम सपरिवार रात्रि में सो रहे थे इसी सोने की क्रम में बगल के कमरे से धुआं फैलने लगी तभी हम सब दौड़ते हुए उसे कमरे की गये जहां आग उग्र रूप में था.इसके उपरांत आस पास के लोगों को जगा कर लाये.काफी मशक्कत करने पर आग को बुझाया गया. पाठक ने बताया कि यह आग कैसे लगी इसका जानकारी नहीं हो सका.जबकि बिजली वायर, चुल्हा सब सुरक्षित है.इस आगजनी में घर में रखी हुई अनाज से लेकर खास घर में रखी हुई सामग्री जल कर राख बना गया.इस आगजनी में लगभग तीन लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है. बताते चलें कि इस हादसा के उपरांत हम सब परिवार को खाना व कपड़े के लिए भी सोचना पड़ रहा है. इस संबंध में मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सीता राम शर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत हर संभव सहयोग किया जायेगा.

