डालटनगंज होकर 10 मई से चलेगी एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन

रांची-नई दिल्ली के बीच डालटनगंज होकर 10 मई से चलेगी एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगा फायदा
मेदिनीनगर: यात्री सुविधा के मद्देनजर एवं उनके सुगम आवागमन हेतु रांची-नई दिल्ली के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 02877/02878 रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल मुरी, बरकाकाना, टोरी, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, जपला, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
गाड़ी संख्या 02877 रांची-नई दिल्ली समर स्पेशल दिनांक 10 मई से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 2.40 बजे बरकाकाना पहुंचेगी। 05.13 बजे डालटनगंज पहुंचेगी एवं शनिवार को ही 22.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02878 नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 17.08 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी और यहां से 17.10 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 17.40 बजे डालटनगंज पहुंचेगी और यहां से 17.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इस स्पेशल ट्रैन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 18 कोच होंगे।
आज झारखंड की मुख्य खबरें फटाफट-यहां क्लिक करें
Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!