ट्रेन से कटकर उदयपुर के बरुनुआ टोला एक युवक की हुई मौत
रमकंडा थाना क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के बरुनुआ टोला निवासी राजनाथ भुईया के पुत्र हिरामन भुईया की पुत्र की मौत ट्रेन से कटकर हो गई है।घटना के जानकारी के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घटना के संबंध में बताया गया कि वह मजदूरी करने लिए बाहर जा रहा था।इसी दौरान ट्रेन से कटने से उक्त युवक का मौत हो गया।
11 मई: झारखंड की 25 फटाफट खबरें: click here
