हरिहरपुर: मझिगावां गांव के आजाद नगर टोले पर एक युवक ने आत्महत्या की

हरिहरपुर: ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव के आजाद नगर टोले पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली.प्राप्त जानकारी के अनुसार मझिगावां गांव के आजाद नगर टोले पर रविवार की देर शाम रंजीत यादव 17 वर्ष पिता स्व. महेंद्र यादव ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली.रविवार को घर के अन्य सदस्य बतौर मजदूर रवि की फसल की कटाई करने गए हुए थे, फसल की कटाई कर जब शाम को घर आये तो देखा कि घर में पंखे के सहारे फाँसी के फंदे पर रंजीत यादव झूल रहा है.उसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से मृत शरीर को उतारा गया.मामले की सूचना मिलते ही हरिहरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया .वहीं सोमवार की सुबह पुलिस ने शव की अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतीम संस्कार पैतृक घर आकर सोन नदी में किया.मृतक के पिता महेंद्र यादव की वर्षों पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, तब से माता मोहरमनिया कुंवर मजदूरी कर चार बच्चों का परवरिश की.रंजीत यादव चार भाई – बहनों में सबसे छोटा भाई था.
मृतक अपने पीछे माता सहित एक भाई व दो बहन छोड़ गया.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!