चैनपुर रमकंडा रोड में हादसा,बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
चैनपुर-रमकंडा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के तीनकोनिया तेलमरवा के पास बस के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बभंडी निवासी छोटू कुमार (18वर्ष) पिता मिठू राम के रूप में हुई है।
छोटू अपनी बहन के घर हरहे में रह रहा था। जानकारी मिली है कि वह बभंडी से नावाडीह अपनी दूसरी बहन के घर बाइक से जा रहा था। इसी क्रम में तीन कोनिया तेलमरवा के पास बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर उसकी बहन सहित अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी से लिपटकर काफी देर तक रोते रहे।
फटाफट झारखण्ड की खबरें
सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है। धक्का मार कर भागने वाली बस की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
इसे भी पढ़े: रमकंडा के चेटे से चैनपुर पुलिस ने बरामद किया चोरी का पानी टैंकर
