गढ़वा: रमकंडा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, पोक्सो के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा: रमकंडा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, पोक्सो के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रमकंडा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीडिता के आवेदन पर रमकंडा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीं पुलिस ने कारवाई करते पोक्सो के आरोपी रमकंडा थाना क्षेत्र के पथलादामर निवासी विष्णु प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र उतमजय प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया.

जानकारी देते हुए रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने बताया कि पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म किये जाने की शिकायत की.

बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से पहले शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद उसे बहला-फुसलाकर गोवा ले गया. बताया गया की करीब तीन माह पहले जब नाबालिग अपने घर के बगल के तालाब पर गई थी.

तभी आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया. इसके बाद उसे गोवा ले गया.जहां एक घर में जबरन बंधक बनाकर रखा गया.

बताया की इस दौरान आरोपी ने उसके साथ लगातार जबरन शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.

थाना प्रभारी ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. वहीं छापेमारी अभियान चलाकर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

देखें वीडियो: रमकंडा में करंट से दो भाइयों की मौत 

https://youtu.be/OecrVeF02ag

 

इसे भी पढ़े: गढ़वा : रमकंडा में हुई भूमि विवाद में हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास, 10 हजार जुर्माना

 गढ़वा : रमकंडा में हुई भूमि विवाद में हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास, 10 हजार जुर्माना

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!