बड़गड़ में प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत – बाल संरक्षण विभाग की कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव
बड़गड़: थाना क्षेत्र के टेहरी पंचायत के बिंजपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय विकास यादव ने गुरुवार को जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. बताया गया की गुरुवार की शाम विकास ने बड़गड़ बाजार में ही जहर खा लिया। परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली, वे उसे छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल लेकर पहुँचे। लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सुचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बड़गड़ थाने की पुलिस मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक विकास का करीब एक वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से लातेहार जिले के महुआडांड़ स्थित उदालखांड़ गांव की रहने वाली रवीता कुमारी से प्रेम संबंध बना। प्रेम धीरे-धीरे परवान चढ़ा और दिसंबर 2024 में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में शादी भी कर ली गई।
हालाँकि, उस वक्त दोनों की उम्र कानूनी शादी के लिए कम थी, जिस वजह से बाल संरक्षण विभाग गढ़वा ने हस्तक्षेप किया। विभाग ने दोनों को उम्र सत्यापन तक अलग रहने की सलाह दी थी। इसी बीच दोनों को नोटिस भी भेजा गया था और थाना स्तर पर जांच शुरू हुई।
29 मई को लड़की रवीता कुमारी अपने परिजनों के साथ बड़गड़ थाना पहुँची, जहाँ उसने अपनी बात रखी। उसी दिन लड़का विकास भी अपने परिजनों के साथ थाना पहुँचा। बातचीत के बाद लड़की अपने मायके लौट गई। इसी घटना के बाद विकास ने बाजार में ही जहर खा लिया।
थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने बताया कि बाल संरक्षण विभाग की सूचना पर जांच चल रही थी, उसी दौरान यह आत्मघाती कदम विकास ने उठा लिया। फिलहाल पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच में जुटी है
📌 गढ़वा डायरी पर पढ़ते रहें अपने इलाके की हर बड़ी और सच्ची खबर — गांव, पंचायत से लेकर जिला तक की ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जुड़ें हमसे।
👉 [www.garhwadayri.in
📺 देखिए यह पूरी खबर वीडियो में भी – हमारे YouTube चैनल “खबरीलाल झारखंड” पर!
🎙️ गांव की गलियों से लेकर विधानसभा तक की आवाज़ —
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद लोकल न्यूज, सिर्फ खबरीलाल झारखंड पर।
👉 अभी सब्सक्राइब करें: 🔗 https://www.youtube.com/@KhabrilalJharkhand
🔔 नोटिफिकेशन बेल जरूर दबाएं ताकि कोई खबर न छूटे।
गढ़वा को मिला नया उपायुक्त: दिनेश कुमार यादव ने संभाला पदभार
गढ़वा को मिला नया उपायुक्त: दिनेश कुमार यादव ने संभाला पदभार
