हवलदार ने पहली पत्नी को भगाया, फिर प्रभारी के साथ दूसरी से किया दुष्कर्म, रमकंडा के कसमार से जुड़ा है मामला
देखें वीडियो: पलामु लोकसभा में लौंडा नाच से प्रचार- click here
डालटनगंज: पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के हुटार पिकेट के हवलदार सुरेन्द्र पासवान एवं प्रभारी कालिका पासवान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामला दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है। दोनों महिलाओं के एक पति ने एसपी कार्यालय के पुलिस हेल्प लाइन में इस सिलसिले में शिकायत दर्ज करायी है।
साहेबगंज में टूट गया JMM का चुनावी मंच: click here
रमकंडा के कसमार में मिली पत्नी
रामगढ़ के मायापुर के रहने वाले दलित युवक ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि उसकी दो पत्नी है। पहली (छोटी) तीन मई की सुबह शौच के लिए निकली थी। उसके बाद वह गायब हो गयी। खोजबीन के क्रम में 6 मई को जानकारी हुई कि हुटार पिकेट के हवलदार सुरेन्द्र पासवान उसकी पत्नी को रमकंडा के कसमार में जबरदस्ती रखे हुए हैं। बेटे के साथ कसमार पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी सुरेन्द्र पासवान के साथ नजर आयी। उसकी पत्नी उसके साथ आना चाहती थी, किन्तु सुरेन्द्र जाने नहीं दिया।
घर से गायब करने के बाद बनाया शारीरिक संबंध
उसकी पत्नी ने जानकारी दी कि घर से गायब करने के बाद सुरेन्द्र ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। इनकार करने पर मारपीट की। वह उसके साथ (हवलदार) रहना नहीं चाहती। जब पत्नी का हाथ पकड़ कर साथ ले जाने लगे तो सुरेन्द्र ने उसे और उसके बेटे की पिटायी की और वहां से भगा दिया।
10 मई: पलामु, गढ़वा झारखंड की 25 खबरें: click here
दूसरी पत्नी के साथ भी हुई घटना
लोक लाज के कारण आस पड़ोस में बातचीत की और समस्या समाधान का आग्रह किया। इस बीच 8 मई को रात्रि 10 बजे हुटार पिकेट प्रभारी कालिका पासवान एवं सुरेन्द्र पासवान उसके घर पहंुचे और दूसरी पत्नी को घर में अकेला पाकर घर से 200 मीटर दूर महुआ पेड़ के पास ले गए एवं मुंह एवं हाथ को गमछा से बांधकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। केस करने पर पूरा परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना के वक्त वह घर पर नहीं था। घर आने पर उसकी पत्नी ने जानकारी दी। इसके बाद मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस हेल्प लाइन से शिकायत दर्ज करायी।
रंका में इस हेलीकॉप्टर से पहुंचे तेजस्वी यादव: click here
मामले की जांच कर होगी कार्रवाई: एसडीपीओ
मामले में एसडीपीओ मणिभूषण ने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिली है। जांच कर जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरोप निराधार, प्रेरित होकर की शिकायत: पिकेट प्रभारी
मामले में हुटार पिकेट प्रभारी कालिका पासवान ने कहा कि उसके उपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। किसी से प्रेरित होकर उसके खिलाफ शिकायत की गयी है। वरीय पदाधिकारियांे को इस संबंध में जानकारी दे दी गयी है। जहां तक बात हवलदार सुरेन्द्र पासवान की है तो इस संबंध में उसके खिलाफ लिखा गया है और उसे लाइन क्लोज भी कर दिया गया है।
