अजमेर शरीफ पहुंचे झामुमो नेता ताहिर अंसारी और भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव, मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की मांगी दुआ

अजमेर शरीफ पहुंचे झामुमो नेता ताहिर अंसारी और भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव, मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की मांगी दुआ

📅 26 मई 2025
📍 श्री बंशीधर नगर, गढ़वा | संवाददाता

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी और भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव ने राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ पहुंचकर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी की। इस मौके पर दोनों नेताओं ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे देश में अमन, चैन, सुख-शांति, तरक्की और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी।

🌹 “ख्वाजा गरीब नवाज का दरबार सबका है” — ताहिर अंसारी

ताहिर अंसारी ने कहा कि “ख्वाजा गरीब नवाज हिंदुस्तान के राजा हिंद वाले हैं। उनके दरबार से आज तक कोई खाली नहीं लौटा है।”
उन्होंने गढ़वा जिले की खुशहाली और देशवासियों की तरक्की की कामना करते हुए कहा कि “यह दरगाह आपसी सौहार्द और सांप्रदायिक एकता का प्रतीक है।”

🕊️ “हर मजहब की आस्था जुड़ी है” — दीपक प्रताप देव

दीपक प्रताप देव ने कहा कि “गरीब नवाज की दरगाह से हर मजहब, हर वर्ग की भावना जुड़ी हुई है।”
उन्होंने राज्य और देश में शांति, विकास और भाईचारा बना रहे, इसके लिए दुआ की।
उन्होंने बताया कि अजमेर शरीफ में हर दिन हजारों लोग हाजिरी देने आते हैं, और यह भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।

👥 उपस्थित रहे कई समाजसेवी

इस मौके पर महमूद आलम, मुमताज खान, लालबाबू खान, आलम बाबू, रितेश कुमार सहित कई समाजसेवी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर मुल्क के लिए दुआएं कीं।


📌 गढ़वा डायरी पर पढ़ते रहें —

गांव, पंचायत और जिले की हर बड़ी खबर, सबसे पहले, सबसे सटीक।
🌐 www.garhwadayri.in


📺 वीडियो देखिए हमारे YouTube चैनल “खबरीलाल झारखंड” पर

🎙️ झारखंड की सच्ची और भरोसेमंद लोकल न्यूज, सिर्फ खबरीलाल झारखंड पर।

👉 YouTube.com/@KhabrilalJharkhand
🔔 सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन बेल दबाएं ताकि कोई खबर न छूटे।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!