पंचायत से सोशल मीडिया तक: उदयपुर में पंचायत सहायक चयन विवाद गरमाया, धमकी देने के आरोप
📍 गढ़वा (रमकंडा), 25 अप्रैल
रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में गुरुवार को आयोजित ग्रामसभा अब विवादों के घेरे में है। स्वयंसेवक मनीता कुमारी के पंचायत सहायक के रूप में चयन के विरोध में शुरू हुआ पंचायत का मामला अब सोशल मीडिया तक पहुंच गया है।
🔥 सोशल मीडिया पर आरोपों की आंच
झामुमो नेता रमण विश्वकर्मा ने ग्रामसभा में कथित तौर पर धमकी देने का आरोप भाजयुमो अध्यक्ष जयप्रकाश यादव और बीरबल यादव पर लगाया है। उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर कहा कि उन्हें सभा के दौरान डराया-धमकाया गया।
वहीं, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजयुमो अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक साजिश है।
पंचायत का माहौल गरमाया
ग्रामसभा के दौरान मनीता के चयन पर जोरदार विरोध हुआ था, जिसके चलते सभा में हंगामा हुआ और अधिकांश ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया। इसके बाद ग्रामसभा स्थगित कर दी गई।
अब यह मामला सिर्फ पंचायत तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खुलकर बहस हो रही है, जिससे पंचायत की गरमाई राजनीति और ज्यादा तूल पकड़ रही है।
इसे भी पढ़े: गढ़वा: रमकंडा में चयन का विरोध कर रहे थे ग्रामीण, हंगामे के बाद ग्रामसभा का बहिस्कार
