विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूमकर पक्षियों को पानी पीने के लिए अपने छतों, वृक्षों, ढकनी जैसे अन्य सामानों में पानी भर कर रखने के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.
रंका:जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है वैसे-वैसे पशु पक्षियों के लिए भी प्यास बुझाना मुश्किल हो गया है. बढ़ते तापमान के इस विषम परिस्थितियों में इंसान तो परेशानियों से लड़ सकता है लेकीन पशु ,पक्षियों के समक्ष अपने जीवन के अस्तित्व को लेकर संकट खड़ा हो जाता है.
आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें-फटाफट क्लिक करें
इसी उद्देश्य से से पक्षियों को पानी पीने हेतु समाजसेवी अमरेंद्र कुमार ने पशु, पक्षियों को पानी पीने के लिए जल संग्रह कर रहे हैं. उन्होंने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूमकर पक्षियों को पानी पीने के लिए अपने छतों, वृक्षों, ढकनी जैसे अन्य सामानों में पानी भर कर रखने के छात्र – छात्राओं सहित आम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वहीं पशुओं को पानी पीने के लिए चुआंड़ी खोद कर रखने की सलाह लोगों को दे रहे हैं. ताकि इंसान क्या अपितु पशु, पक्षी भी इस भीषण गर्मी में प्यास बुझा सके.
