और… रंका के सिंजो मोड़ पास अचानक ट्रक से टकरा गयी रॉयल बस, एक दर्जन घायल

 

रंका: गढ़वा – अंबिकापुर एनएच 343 पर सिंजो मोड़ के पास गुरूवार की रात 10 बजे रॉयल बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बस चालाक सहित 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार रॉयल बस गढ़वा रोड से रायपुर जा रही थी. सिंजो मोड़ के पास पहुंचने पर सामने से आ रही भारी वाहन ट्रक से टक्कर हो गयी. इस दौरान ट्रक बस से टकराते हुए रोड से नीचे जंगल की झाड़ी में चली गयी. घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया. बस में सवार शेष यात्री बाल – बाल बच गए. सूचना पाकर थाना प्रभारी अनिल नायक पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और शेष यात्रियों को रायपुर जाने वाली दूसरे बस में बैठाकर गणतव्य स्थान तक भेजने का प्रयास किया.
फोटो

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!