गढ़वा: गर्मी बढ़ते ही गांवों में पहुँचने लगे जंगली जानवर, हनुमान ने चापानल पर प्यास बुझाई
रमकंडा: गर्मी बढ़ने के साथ ही गढ़वा जिले के गांवों में जंगली जानवरों का आना एक आम बात बन गई है। रविवार को रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के पास एक अनोखी घटना सामने आई, जब एक बंदर प्रजाति का जानवर(हनुमान) अपनी प्यास बुझाने के लिए फॉरेस्ट ऑफिस के पास स्थित चापानल तक पहुंचा। इसने वहां पानी पिया और अपनी प्यास बुझाई, जिससे आसपास के गांववाले और स्थानीय लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए। इस घटना को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए, जो अब वन्यजीवों की बढ़ती उपस्थिति को लेकर चिंतित हैं।
गढ़वा जिले का रमकंडा क्षेत्र विशेष रूप से वन्यजीवों, विशेष रूप से हाथियों के आक्रमण से परेशान रहता है। यहां के गांववाले बार-बार इन जानवरों से अपनी फसलों और संपत्ति को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं। गर्मी के मौसम में जब पानी की कमी बढ़ जाती है, तो ये जानवर गांवों के पास स्थित जल स्रोतों की ओर रुख करते हैं, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़े:रमकंडा भाजपा में शुरू हुई गुटबाज़ी, भाजयुमो अध्यक्ष ने अपने ही नेताओं पर लगाए आरोप
