गढ़वा: रमकंडा में शादी समारोह से लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
रमकंडा: रमकंडा थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव में एक शादी समारोह से वापस लौट रही एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीडिता की शिकायत पर रमकंडा पुलिस ने आरोपी गोबरदाहा गांव निवासी शिवशंकर सिंह के पुत्र आशीष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया की गोबरदाहा की नाबालिग पिछले 11 अप्रैल को गांव के ही एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे खींचकर घर में ले गया. वहीँ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.

इसी बिच उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही एक अन्य युवक ने उसे बचाया. बताया गया की वहां से बचकर निकलने के बाद आरोपी ने थोड़ी दूर आगे जाकर उसके साथ जबजस्ती करने का प्रयास किया. लेकिन वह उसे धकेलकर भागने में सफल रही.
आरोपी ने बचाने वाले युवक को जमकर पिटाई की
पीडिता ने पुलिस को बताया की घटना के बाद रात में उसे पता चला की आरोपी युवक ने उसे बचाने वाले गांव के ही युवक धनञ्जय सिंह के साथ जमकर मारपीट की. वहीँ उसकी हत्या करने के उद्देश्य से उसका गला दबाने का प्रयास किया. लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग गया.
इसे भी पढ़े: भाजपा नेताओं को शिलान्यास करने से रोका, शिलापट्ट तोड़ा
