भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से बकरीद संपन्न, पुलिस रही मुस्तैद

भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से बकरीद संपन्न, पुलिस रही मुस्तैद

भंडरिया: भंडरिया प्रखंड अंतर्गत मदगडी, करचाली, भंडरिया में ईदगाह सहित सभी स्थानों पर पूर्व से निर्धारित समय पर ईद उल अजहा यानी बकरीद सोमवार को धूम धाम से मनाया गया. अकीदतमंदों ने एक दूसरे पर बधाई देने के बाद बकरीद पर कुर्बानी के लिए अपने अपने घर पहुंचे.

फटाफट झारखण्ड की बड़ी खबरें- 10 मिनट में..

वहीं प्रशासन भी ईद उल अजहा की नमाज को लेकर सुबह से अलर्ट रही. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार पैगम्बर मुहम्मद इब्राहिम से कुर्बानी देने कि प्रथा सुरू हुई़ थी. कहा जाता है कि अल्लाह ने एक पैगम्बर इब्राहिम से कहा था कि वह अपने प्यार और विश्वास को साबित करने के लिए सबसे प्यारी चीज़ को का त्याग करें. इसलिए पैगम्बर इब्राहिम ने अपने एकलौते बेटे का कुर्बानी देने का फैसला किया था.

इसे भी पढ़े: भंडरिया से नाबालिग लड़की बरामद, युवक गिरफ्तार

उस समय से ही तभी आल्हा से हुक्म हुआ तुम सच्चे और ईमानदार आल्हा के बन्दे हो उनके बेटे के जगह एक दुमबा पड़ा हुआ था. उस वक्त से ही आल्हा के नाम पर कुर्बानी देने का विधान संचालित है. कुर्बानी तय की गई तिथियों में ही दी जानी चाहिए

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!