मझिआंव: गायत्री शक्तिपीठ में नवरात्र के दौरान पांच लाख गायत्री महामंत्र जाप के अनुष्ठान की शुरुआत

चैत्र नवरात्र के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री महामंत्र का जाप

मझिआंव: चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही मझिआंव बाजार सहित पूरा प्रखंड भक्तिमय हो गया है. इस अवसर पर चन्द्री स्थित गायत्री शक्तिपीठ में नवरात्र के दौरान पांच लाख गायत्री महामंत्र जाप का अनुष्ठान की सुरुआत कर अखंड दीप जलाया गया. इस सम्बंध में गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह ने बताया कि गायत्री महामंत्र जाप के साथ साथ प्रति दिन हवन यज्ञ भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांच लाख गायत्री महामंत्र जाप को पूरा करने के लिए गायत्री परिजनों द्वारा 24-24हजार गायत्री मंत्र जप का संकल्प लिया गया है.24हजार महामंत्र जप का संकल्प लेने वाले लोगों में नागेंद्र सिंह, दिनेश पाल, राघव विश्वकर्मा,देवमुनि विश्वकर्मा, बेचन राम,बिरेन्द्र सोनी, फुलझरी देवी, सारो देवी,समुद्री देवी, रीना देवी एवं धर्मशीला देवी के नाम शामिल है. जबकि अशोक चौरसिया, राम बेलास प्रसाद, एवं मनोज कुमार दुबे सहित छह लोगों ने 12-12हजार गायत्री महामंत्र जप का संकल्प लिया. साथ ही सुनीता चौरसिया, घना देवी, सरस्वती देवी अरुण सोनी, बंशी प्रसाद, सिमा देवी, नंदलाल प्रजापति, बबिता देवी, पूनम सिंह एव संतोषी देवी ने समय दान का संकल्प लिया.
इधर राधाकृष्ण मंदिर में महंत बाबा केशव नारायण दास के निर्देशन में अखंड रामचरित मानस पाठ की सुरुआत की गई.एवं दुर्गा मंदिर तथा चन्द्री शिव मंदिर में भी विधिवत पूजा अर्चना प्रारंभ हो गया.इस दौरान पूरे क्षेत्र में बजने वाले भक्ति संगीत से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!