रमकंडा में गणेश पूजा पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन , आज शाम निकलेगी विसर्जन यात्रा

रमकंडा में गणेश पूजा पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन , आज शाम निकलेगी विसर्जन यात्रा

रमकंडा: प्रखंड मुख्यालय के महुआधाम परिसर में शुक्रवार की रात गणेश पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
स्टार स्टूडेंट ग्रुप के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ट ईस्वरी साव, हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी, समाजसेवी गोरख प्रसाद, राजू , उमाशंकर, दया सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान कार्यक्रम में आये गणमान्य एवं कलाकारों को अंगवस्त्र देकर समानित किया। इस अवसर पर मुखिया श्रवण प्रसाद ने कहा “भक्ति जागरण न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और लोगों में एकता, भाईचारे और सकारात्मकता फैलाने का माध्यम भी है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति जीवंत रहती है और लोगों का विश्वास मजबूत होता है।”

वहीं समाजसेवी गोरख प्रसाद ने कहा आज के दौर में जहां समाज में निराशा और तनाव बढ़ रहा है, वहीं भक्ति जागरण जैसे कार्यक्रम लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। यह हमारी परंपराओं और आस्थाओं को जीवित रखने का सबसे सशक्त माध्यम है।

इस मौके पर पहुंचे कलाकार सबिन्दा राज ने गणेश वंदना “आव आँगन पधारो श्री गणेश जी” की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद मशहूर कलाकार पवन झारखंडी ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। दर्शक लगातार तालियों और जयकारों से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू लाल, उमाशंकर कुमार, रोहन कुमार, बुचू कुमार, उदय प्रसाद, नवल कुमार, प्रिंस कुमार, कुन्दन कुमार,अनीश कुमार, कुणाल कुमार, ओमप्रकाश कुमार,जीवन कुमार की भूमिकी रही. रातभर चली भक्ति प्रस्तुतियों ने क्षेत्र को भक्ति और उमंग से सराबोर कर दिया।

आज शाम निकलेगी विसर्जन यात्रा

इधर शनिवार की शाम रमकंडा के महुआधाम से विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी. विसर्जन यात्रा बिचला टोला, पुराना थाना मोड़, बाजारी टोला से होकर बड़का तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

गढ़वा पलामू लातेहार की टॉप ख़बरें click here

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!