:समिति के मुख्य संरक्षक अशोक गुप्ता ने अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया
:भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान दर्शक व पुजा समिति सदस्यों के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक व धक्का मुक्की होती रही

भंडरिया(संतोष): प्रखण्ड के नौका गांव स्थित प्रभन बाबा मंदिर के प्रांगण आयोजित दो दिवसीय सरहुल मेले के अवसर पर बीती रात दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसकी शुरुआत मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरेकृष्ण सिंह एवं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज विधासभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वृहस्पत सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फ़िता काटकर किया.इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है.वही सरहुल आदिवासिया सबसे बड़े और मुख्य त्योहारों में से एक है. सरहुल पर्व को झारखंड सहित कई राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. वही सरहुल के अवसर पर आयोजित इस तरह के इस तरह की कार्यक्रम का आयोजन होने से लोगों के बीच मे आपसी तालमेल बढ़ता है.वही पूर्व विधायक वृहस्पत सिंह ने झारखंड में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाए जाने को लेकर उन्होंने पूजा समितियों को धन्यवाद दिया.इसके पूर्व पूजा समिति सदस्यों ने मुख्य अतिथि समेत अतिथीयों को शॉल भेंट कर व फूल माला देकर सम्मानित किया.
इस दौरान अरवल बिहार से चलकर आये बूढ़ा ब्यास एवं बक्सर बिहार से चलकर आये गुडू हलचल एवं उनकी टीम ने एक से बढ़कर कार्यक्रम की प्रस्तुत किया.जिसके बाद लोग रातभर झुमते रहे.बताते चले कि चैता दुगोला कार्यक्रम को देखने के लिए पलामू, लातेहार, गढ़वा जिला सहित बगल के राज्य छत्तीसगढ़ से भी काफी संख्या में लोग देखने नौका पहुंचे थे.कार्यक्रम के दौरान कई बार भीड़ अनियंत्रित हो गई.जिसे पुलिस प्रशासन व पुजा समितियों के द्वारा नियंत्रित किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान दर्शक व पुजा समिति सदस्यों के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक व धक्का मुक्की होती रही.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के मुख्य संरक्षक अशोक गुप्ता, पुजा समिति अध्यक्ष विनय सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, कुंवर सिंह, उपेंद्र सिंह, गंगा सिंह, बिरजू सिंह,आनंदी सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय केसरी, बालेश्वर सिंह, जीतन सिंह आदि का नाम शामिल है.कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक कुँवर सिंह एवं ब्रहमदेव सिंह ने किया.इधर कार्यक्रम के पूर्व पहुँचे सांसद बिडी राम ने भी लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगो से लोकसभा चुनाव में सभी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए अपने नामांकन में शामिल होने की बात कही. इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो, भूषण सिंह ,राजेश्वर ठाकुर ,बब्लू सिंहा, सुशील सिंहा, सतनारायण गुप्ता ,उपेंद्र विश्वकर्मा, नागेंद्र विश्वकर्मा, भागीरथी विश्वकर्मा ,सहित सैकड़ो विभिन्न गांव के महिला पुरुष शामिल थे.
