भंडरिया: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक भंडरिया शाखा के शाखा प्रबंधक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का तहत जेएसएलपीएस के विकास समूह के सदस्य किरण देवी के पत्ती प्रदीप केशरी एवं सीता सखी के सदस्य मानती देवी के पिछले दिन निधन हो जाने के बाद परिजनों को दो दो लाख रुपये चेक दिया। इसकी जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक ने बताया कि दोनों लोगों के द्वारा शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया गया था। जिसके बाद निधन हो जाने के बाद परिजनों को चेक दिया गया।उन्होंने शाखा के सभी खाताधारकों सहित अन्य लोगों से अपील किया कि सभी लोगों बैंक में जाकर बीमा कराये एवं योजना का लाभ उठायें।इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम नकुल लोहरा के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।
