भंडरिया: ईद,सरहुल और रामनवमी को लेकर भंडरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

ईद,रामनवमी व सरहुल पर्व को मिलजुल कर मनाने की जरूरत: थाना प्रभारी

भंडरिया (संतोष वर्मा): ईद,सरहुल और रामनवमी को लेकर भंडरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने की.बैठक के दौरान बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सभी कमेटी के सदस्यों से जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी लेने के साथ ही पूजा
संचालकों को निर्धारित समय पर जुलूस निकालने पर चर्चा किया.वही सभी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा, लाइट, पानी, बिजली आदि को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा अपनी बात कहते हुए सुझाव भी दिये गये.

इस दौरान थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि ईद,रामनवमी व सरहुल पर्व को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है,कहा की किसी भी अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है.वही कहा कि त्योहार में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. पुलिस के अधिकारी
क्षेत्र में गश्ती करते रहेंगे.वही डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा. बैठक के दौरान सदस्यों के द्वारा एक सुर में ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ मनाने की बात कही गई.

बैठक में मुख्य रुप से अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह,थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रज, विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह, जिला परिषद सदस्य हीरवन्ती देवी, उप प्रमुख श्रद्धा देवी, मुखिया विनय सिंह राजेश्वर ठाकुर हरिदास तिर्की वॉवाजुद्दीन अंसारी मुंशी रहमान निरंजन जायसवाल बैजनाथ प्रसाद बना मिंज निर्मल ठाकुर सुमित मिंज विनोद गुप्ता मनोज कुशवाहा लव यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद उपस्थित थे.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!