.भंडरिया (संतोष वर्मा ): प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में डीसी एल आर प्रवेश कुशवाहा एवं अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप की अध्यक्षता में भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड के सभी बीएलओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक की गई . जिसमें बीएलओ को 1 अप्रैल तक जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिया है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने, विवाह के उपरांत बहू बनकर आई मतदाताओं को स्थानीय मतदाता सूची में जोड़ने हेतु 15 अप्रैल तक प्रपत्र 6 एवं 8 (क) भरने का निर्देश दिया गया. साथ ही एएसडी लिस्ट की समीक्षा करते हुए उसे डोर टू डोर जाकर अद्यतन करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) से संबंधित जानकारी विस्तार से दिया एवं उनके कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने बीएलओ को हाउस टू हाउस जाकर वेरीफिकेशन रिपोर्ट तैयार करने को कहा जिसमें 40% से अधिक दिव्यांग एवं पचासी वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध जनों को जो मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने में समर्थ नहीं है उनकी सूची अद्यतन करने की बात कही. उन्होंने मतदान केंद्रो पर विशेष दूत के रूप में 6 व्यक्तियों का नाम जोड़ते हुए उनका दूरभाष नंबर उपलब्ध कराने की बात कही, साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार-चार वॉलिंटियर नियुक्त करने की बात कही. उन्होंने बताया कि सभी वालेंटियर को ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग दिया जाएगा. जल्द ही मतदाता पर्ची का वितरण करने हेतु पर्ची उपलब्ध कराया जाएगा .इसके वितरण के दौरान एएसडी की सूची तैयार कर अल्फाबेटिकल लिस्ट बनाना है. जिसमें अनुपस्थित मतदाता, स्थानांतरित मतदाता एवं मृत मतदाता की अलग-अलग सूची बननी है. एसडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके कार्य एवं दायित्व को लेकर जानकारी लिया. उन्होंने अगली समीक्षा बैठक जल्द ही करने का निर्देश अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह एवं भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को दिया. मौके पर बड़गड़ बीडीओ अमित कुमार, पंचायती राज्य पदाधिकारी मुजेस किस्पोट्टा पंचायत सेवक परमा राम राजेंद्र राम, प्रभु दयाल, ऐई विकास कुमार सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड के बीएलओ उपस्थित थे.
