डीसी के निर्देश पर जांच करने गए थे भंडरिया बीडीओ, राशन नहीं मिलने से आक्रोशित लाभुकों ने बीडीओ को बंधक बनाया
संतोष वर्मा, भंडरिया: भंडरिया प्रखंड के नौका के राशन डीलर गुलाब स्वयं सहायता समूह की ओर से लाभुकों के बिच तीन महीने का राशन नहीं देने के मामले पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

मामले में प्रखंड स्तरीय अधिकारीयों की ओर से लीपापोती के प्रयास से यह मामला और गहराता जा रहा है. मामले में पिछले दिनों गढ़वा उपायुक्त से शिकायत के बाद शनिवार को नौका गांव में जांच करने पहुंचे भंडरिया बीडीओ अमित कुमार को लाभुकों का आक्रोश झेलना पड़ा.

मामले में लीपापोती के प्रयास की आशंका को देखते हुए नौका, मरदा, जमतीपानी, बनजारी और लोदीडीह के सैकड़ों कार्डधारियों ने बीडीओ को घंटों तक बंधक बनाये रखा.

वहीं मामले में बीडीओ की ओर से इसी महीने लाभुकों के समस्याओं का समाधान के आश्वंशन के बाद बीडीओ को मुक्त किया.

उल्लेखनीय है की गुलाब स्वयं सहायता समूह से जुड़े कार्डधारियों को जुलाई अगस्त और सितंबर महीने का राशन नहीं मिला है.

इस मामले को लेकर लाभुकों ने गढ़वा उपायुक्त से जनता दरबार में शिकायत की. शिकायत के आलोक में मामले की जांच का निर्देश बीडीओ को दिया गया. निर्देश मिलने के बाद बीडीओ इसकी जांच करने पहुंचे थे.

भंडरिया में संघ का पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव, शताब्दी वर्ष पर 5 जनजागरण अभियान की घोषणा
राशन लाभुक अशोक सिंह, बीरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, सकेंद्र राम, फिटल माझी, अरबिंद तिर्की, सुमिरन सिंह, मनोज सिंह, अफजल अंसारी, बीरेंद्र सिंह, सोबरन सिंह सहित अन्य लाभुकों ने बताया की तीन महीने का राशन वितरण के नाम पर उनसे अंगूठा लगवाया लिया गया. लेकिन उन्हें राशन नहीं मिला है.

मामले में समाधान को लेकर बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. वहीं अक्तूबर महीने से लाभुकों को नियमित राशन उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया.


इसी बात पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. लाभुकों का कहना है की उन्हें जब तक तीन महीने का बकाया राशन नहीं मिलेगा तब तक वे लोग अक्तूबर महीने का राशन का उठाव नहीं करेंगे.

लाभुकों ने स्पष्ट कहा है की मामले में लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है. इसकी भी शिकायत गढ़वा उपायुक्त से की जाएगी.

रंका-रमकंडा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल
