गढ़वा: दस्तावेज नवीस ताईद संघ श्री बंशीधर नगर का द्विवार्षिक चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गया. जिसमे रविन्द्र कुमार चौबे को अध्यक्ष, धनवंत पाल को सचिव व अजय कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं मुंशी राम उप सचिव व मनमोहन विश्वकर्मा उपाध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. रविन्द्र कुमार चौबे ने अविनाश कुमार यादव को दो मतों से पराजित कर अध्यक्ष बने. जबकी धनवंत पाल ने सत्यनारायण पाल को 14 मतों से पराजित कर सचिव तथा अजय कुमार गुप्ता ने अमरेन्द्र सिंह कुशवाहा को 12 मतों से पराजित कर कोषाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित हुये.

