बाइक सवार ने पेड़ में मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोडा
रमकंडा।रमकंडा-गोदरमाना रोड में चुटिया मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्जन गांव के बाइक चालक रुपेश भुइहर ने पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे रामानुजगंज के अस्पताल में ले जाया जा रहा था.

लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले भी गढवा रंका मुख्य मार्ग में बूढापारस के समीप हुई सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया था. जिसके बाद वह अस्पताल से ही इलाज कराकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सखुआ पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो थी। घटना के बाद परिजनों की रो रोकर बुरा हाल है.वही सोमवार को गांव में ही सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया.

