प्रखंड प्रमुख ने बिजका पंचायत में संचालित अन्य योजनाओं की जांच की

गढ़वा: जिले के भंडरिया प्रखंड के बिजका पंचायत के अधीन रोदो गांव में मनरेगा से स्वीकृत बिरसा सिंचाई कूप का निर्माण जेसीबी मशीन से किया गया. भंडरिया प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी कुंवर की जांच में इसका खुलासा हुआ है. जांच के बाद प्रमुख ने बताया कि रोदो गांव में रामलाल भुइयां के खेत में बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना को मनरेगा से स्वीकृति मिली है. लेकिन मंगलवार को इस योजना में मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत बीडीओ से की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस पंचायत के अन्य कूप निर्माण योजनाओं की जांच की गयी. जहां मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे.












