बड़गड़ बाजार में भाजपा का चुनाव कार्यालय खुला

रविवार को बड़गड़ बाजार स्थित बसंत सोनी के मकान में चुनाव कार्यालय खोला गया. चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ के पश्चात संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया
बड़गड़(घनश्याम सोनी): लोकसभा चुनाव को लेकर बड़गड़ मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को बड़गड़ बाजार स्थित बसंत सोनी के मकान में चुनाव कार्यालय खोला गया. चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ के पश्चात फिता काटकर प्रखंड के वयोवृद्ध भाजपा कार्यकर्ता गणेश प्रसाद, मंडल प्रभारी रूप निरंजन सिन्हा, मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पलामू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी बीडी राम को भारी मतों से जितानें को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को हर बूथ जितने कि जरूरत है. उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि नजदीक है इसलिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के प्रति आग्रह करें. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात कार्यकर्ताओं कि बैठक कर चुनावी कार्यक्रम कि तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मंडल के सभी शक्ति केंद्रों में पथसभा कर चुनाव प्रचार अभियान चलाने का स्थल एवं समय निर्धारित किया गया.

आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें- फटाफट क्लिक करें.

ये थे उपस्थित: इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश के अलावे परशुराम सिंह, प्रदीप उरांव, सागर लकड़ा, रामवचन सिंह, राजू प्रसाद, सुरज प्रसाद, यमुना सिंह, सोनू गुप्ता, सुनील दास, बसंत सोनी, रंजीत जयसवाल, रंजन सोनी, अखिलेश पांडेय आदि सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें.
Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!