गढ़वा: बड़गड़ में प्रखंड प्रमुख ने स्कूली बच्चों के साईकिल का वितरण किया
बड़गड़: बड़गड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बीच शुक्रवार को एक कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शांति देवी ने राजकीय मध्य विद्यालय बड़गड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उगरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़नी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोडरी सहित अन्य विद्यालयों के कुल 240 छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान किया.
इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत दूर दराज के छात्रों को सुविधा के लिए उन्नति का पहिया के रूप में साइकिल दिया जा रहा है. सभी बच्चे इसका सदुपयोग कर समय से अपने विद्यालय पहुंच बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में उन्नति के ऊंचे शिखर को प्राप्त करें. उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी आरियल कच्छप, मुखिया जंगलपती लकड़ा, शिक्षक अजय कुमार मिंज, जितेंद्र चंद्रवंशी, रॉबर्ट तिर्की, दीपमाला कच्छप सहित अन्य लोग उपस्थित थें.
इसे भी पढ़े: गढ़वा में बड़ा हादसा: तालाब में नहाने गयी चार युवतियों की डूबने से मौत
देखें वीडियो: आज झारखण्ड की बड़ी ख़बरें फटाफट
watch video: जब मास्टर साहब के छूटने लगे पसीने……….
