रंका रमकंडा रोड में बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, घायल
रमकंडा: रंका मुख्य मार्ग में केरवा के समीप फाटपानी के समीप अज्ञात बोलेरो वाहन के धक्के से रंका थाना क्षेत्र के जासोबार गांव निवासी मोटरसाइकिल चालक राकेश कुमार भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया.
झारखंड की बड़ी खबरें-10 मिनट में
घायलावस्था में उसे ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के सहारे रंका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ फिलहाल उपचार जारी है।बोलेरो वाहन के धक्के से घायल युवक का पैर भी फ़्रैक्चर हो गया हैं.घटना के संबंध में बताया गया की घायल युवक रमकंडा से दैनिक उपयोग के समान की खरीदारी कर वापस अपने घर लौट रहा था.इसी दौरान बोलेरो वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गई.
इसे भी पढ़े: फेसबुकिया प्यार ने रमकंडा के युवक को पहुंचा दिया जेल
