रंका थाना क्षेत्र के गैरगाड़ा गांव में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
रंका: थाना क्षेत्र के गैरगाड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई।

घटना के बाद दोनों पक्षों ने रंका थाना में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित एक पक्ष के चंदन कुमार ने बताया कि वह अपने जमीन पर घर का निर्माण कर रहा था। इस दौरान गोतिया परिवार ने जमीन को अपना बताते हुए निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की।

देर रात गोतिया परिवार के लोग घर पर पहुंचे और परिजनों के साथ मारपीट की।

चंदन के अनुसार, मारपीट के दौरान घर में तोड़फोड़ की गई और 50 हजार रुपये मूल्य के गहने भी गायब हो गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि गोतिया परिवार उन्हें जमीन पर घर बनाने नहीं देना चाहता और इसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े: गढ़वा: डीलर को बंधक बनाकर 125 बोरी राशन लुट मामले में 11 लाभुकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज



















