मझिआंव: मंगलवार की देर शाम आये आंधी तूफान ने गढ़वा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तबाही मचायी. करीब घंटे भर के लिए आये इस आंधी तूफान में जिले के रंका, रमकंडा, बड़गड़, मझिआंव सहित अन्य क्षेत्रो में पेड़ गिरने की खबर है. वहीं बिजली पोल क्षतिग्रस्त हुआ है.
मझिआंव में सैकड़ो अल्बेस्टर का घर उजड़ा, आछोडीह में चार पोल क्षतिग्रस्त
मझिआंव नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों घरों के एस्बेस्टस छत उड़ गए.इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों का आशियाना उजड़ गया.साथ ही सैकड़ो पेड़ उखड़ गए, जबकि पेड़ हजारों पेड़ की शाखायें टूटकर हवा के झोंकों में लगभग एक सौ मीटर दूर तक जा गिरे.
बिजली के तारों पर लटक गई पेड़ो की टहनियां
साथ ही मझिआंव बाजार में आधा दर्जन से अधिक घरों एवं दुकानों के छत उड़ गए. आंधी तूफान ने नगर पंचायत के चन्द्री, सोरहबिगहा में मुख्य पथ पर बांस बल्ली पर लगाये गए बिजली के तार पर कई पेड़ों को टहनियां उड़कर जा गिरी, जिसके कारण बिजली बाधित हो गई. इसी तरह लगभग सभी वार्डों में बिजली के तार गिरे पाये गये.आछोडीह से मिली खबर के अनुसार चार पोल तार उखड़ गये, जबकि दर्जनों घरों के लोग छत उड़ने से बेघर हो गए. लगभग यही स्थिति सभी गांवों की बताई जा रही है.
मझिआंव गढ़वा मुख्य पथ दो स्थानों पर जाम
आंधी तूफान ने बकोइया गांव में अमित पाठक के घर के समीप मुख्य पथ पर बड़ा पेंड़ उखड़ गया, जिसके कारण एक घंटा तक सड़क जाम रहा. सूचना मिलते ही नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने जेसीबी मशीन भेजकर जाम हटवाया.इसी तरह गहिड़ी गांव में भी मुख्य पथ पर पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गया है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि बकोइया में जाम हटवा दिये हैं. गहिड़ी में भी पेड़ गिरने से सड़क जाम होने की सूचना मिली है. वहां पर जेसीबी मशीन भेजी जा रही है.
यहां हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि- देखें वीडियो
बड़गड़: मौसम का बदला मिजाज, लोगों को मिला गर्मी से राहत. बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली. मंगलवार को दोपहर में ओलावृष्टि के साथ हुए तेज बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र तपती धूप एवं भिषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि खेतों में लगे तथा खेत खलिहानों में रखें गेहूं, अरहर के फसल को नुकसान होने की संभावना है. साथ ही महुआ एवं आम को भी नुकसान हुआ है.
रंका में आंधी में पेड़ गिरा,चार बिजली पोल क्षतिग्रस्त
रंका: सोमवार की रात तेज आंधी से एक पेड़ गिर जाने से चार बिजली के पोल टूट कर गिर गया. इससे कंचनपुर, रबदा, डाले, खुरा, रंकाखुर्द, लुकुमबार गांव 12 घंटा अंधेरे में रहा.
