रमना में ट्रैक्टर-बाइक की सीधी टक्कर, दो युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत, एक रेफर
रमना: सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे रमना थाना क्षेत्र के कबिसा के समीप यादव लाइन होटल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं
बघौता गांव निवासी सूरज कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुए है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.
मृतकों में झुमरी गांव के विकास कुमार यादव व गरबांध गांव निवासी विनोद यादव के नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया गांव स्थित रिश्तेदारी में ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान रमना थाना क्षेत्र के कबिसा लाल बागान के समीप यह घटना घटित हो गई। बताया गया कि तेज रफ्तार के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहां खड़े ट्रैक्टर में जा टकराया। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उन तीनों को रमना सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।
