विस्फोटक खाने से बैल का जबड़ा फटा, पीड़ित ने रमकंडा थाने में शिकायत की
रमकंडा: रमकंडा प्रखंड के बैरियादामर में विस्फोटक खाने से एक बैल का जबड़ा फट गया. इस घटना के बाद बैल गंभीर रूप से घायल हो गया. पशुपालक कहुआलेवाड़ निवासी जयवंश यादव ने बताया की रोज की तरह बैल खेत में चर रहा था. बताया की बैरियादामर के एक टांड में अज्ञात लोगों ने बनसूअर मारने के लिए विस्फोटक रखा था. जिसे घास चरने के दौरान विस्फोटक को बैल खा गया. बताया की मामले की शिकायत रमकंडा थाना में की गई है.
