खरडीहा में गार्डवाल के नीचे खाई में पलट गई कार, तीन घायल

गढ़वा: रंका – गढ़वा एनएच 343 पर खरडीहा पुल के बने गार्डवाल के नीचे खाई में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें चालक एवं दो लड़की गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में चालक एवं मात्र दो लड़की सवार थे. घायलों में सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता के पुत्र व चालक अमित कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता की पुत्री प्रतिभा उर्फ छोटी (19 वर्ष), मथुरा प्रसाद गुप्ता की पुत्री प्रीति कुमारी (8 वर्ष) शामिल हैं. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी रंका चौधरी मुहल्ला के रहने वाले हैं. घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की है. कार की दुर्घटनाग्रस्त होने व चीख – पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़े. और तीनों को कार से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया है. इसमें प्रीति की हालत गंभीर बनी हुई है. गढ़वा सदर अस्पताल से भी प्रीति को हाईर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चालक व दो लड़की रात करीब नौ बजे कार से घूमने निकले थे. कार उसी मुहल्ला निवासी गुडून चंद्रवंशी का बताया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कार को आनन-फानन में जेसीबी मशीन से निकाल कर हटा दिया गया.
इसे भी पढ़े: जेसीबी बाइक की टक्कर, एक कि मौत
फटाफट झारखण्ड की बड़ी खबरें- 10 मिनट में
