चेक करें अपना अकाउंट: गढ़वा में 2.21 लाख मईयां योजना के लाभुकों के खाते में पहुंचने लगा जुलाई महीने की राशी
गढ़वा: गढ़वा जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मईयां सम्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। योजना के तहत पात्र लाभुकों के खाते में जुलाई महीने की 2500 की राशि भेजी जा रही है।

जैसे ही रकम अकाउंट में पहुंची, ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह राशि त्योहारी सीजन में उन्हें बड़ी मदद दे रही है। वहीं प्रशासन की ओर से पात्र लाभुकों को खाता चेक करने की अपील की गई है।

दसहरा पर्व की शुरुआत से पहले अगस्त महीने की राशी भी लाभुकों के खाते में भेजे जाने को लेकर विभाग ने तैयारी की है. आपको बता दें मइयां योजना के लाभुकों को इस महीने दो किस्तों में पांच हजार रूपये उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगे.

जानकारी के अनुसार वर्तमान में करीब दो लाख 21 हजार लाभुक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. उल्लेखनीय है की जून महीने तक लाभुकों के खाते में 2500 रुपये भेजे जा चुके हैं.

विभागीय अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई की राशी लाभुकों के खाते में भेज दी गई है. वहीँ अगस्त महीने का राशी भी जल्द ही भेजा जायेगा

गढ़वा में 28 हजार कम हो गए लाभुक

गढ़वा जिले में दिसंबर से लेकर अब तक आठ महीनों में करीब 28 हजार 591 लाभुकों की संख्या घट गई है. फिलहाल करीब 2.21 हजार मईयां योजना के लाभुक हैं.

रिपोर्ट के अनुसार इनमे से कई लाभुकों की आयु 50 साल से पार हो गई. कई की मृत्यु, बैंक खातों से आधार सीडिंग नहीं कराना और कुछ फर्जी लाभुकों के नाम सामने आने के बाद विभाग ने ऐसे लाभुकों को योजना से हटा दिया है.


बताया गया की अभी जिले में इस योजना के लाभुकों का फिजिकल सत्यापन का भी काम चल रहा है. इसके कारण लाभुकों की संख्या और कम होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: गढ़वा में राशन कांड: इस प्रखंड में डीलर को बंधक बनाकर 125 बोरी राशन लुटकर ले गए ग्रामीण
