गढ़वा: चिनिया थाना के सिगसिगा कला गांव निवासी सूर्यदेव यादव की पत्नी सुशीला देवी ने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आपसी किसी बात को लेकर सुशीला ने कीटनाशक खा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन ने उसे लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

