चिनियां: प्रखंड कार्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान क्षेत्र के मतदाताओं से 13 मई को मतदान अवश्य करने का अपील किया गया।चिनिया प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को मतदाता जागरूकता रथ पहुंचने पर धुरकी चिनिया बीपीआरओ पवन कुमार ने रथ को दीप प्रज्वलित कर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रवाना किया. वही बिपिआरओ ने रथ रवाना के पूर्व प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड कर्मी व आम लोगों को सही मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई. एवं प्रखंड मुख्यालय से अंबेडकर चौक होते पल्स टु उच्च विद्यालय तक रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. एवं कहा कि लोकतंत्र में अपना मतों का प्रयोग करना मूल नागरिक का कर्तव्य है. वहीं पहले मतदान इसके बाद जलपान करने को कहा उन्होंने कहा कि गढ़वा उपयुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. वहीं 80% से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने की बात कही गयी इस दौरान रैली में समाजसेवी फरीद खान प्रखंड सहायक अधिराज टोप्पो जेइ सुकेश कुमार जेइ मनोज कुमार नितिश कुमार बीटीएम मकबूल अहमद अंचल निरीक्षक विनय कुमार गुप्ता शांतोष कुमार अमित कुमार रामनाथ सिंह अशोक कुमार महिला समुह के सदस्य सुमित्रा देवी कुलवंती देवी पुजा कुमारी जयंती कुमारी सहित कई ग्रामीण शामिल थे.
