गढ़वा: खजूर की डालियों के साथ ईसाई धर्मावलम्बियों ने मनाया खजूर पर्व, रमकंडा भंडरिया में निकाली गयी शोभायात्रा

गढ़वा: खजूर की डालियों के साथ ईसाई धर्मावलम्बियों ने मनाया खजूर पर्व, रमकंडा भंडरिया में निकाली गयी शोभायात्रा

सेल्फी लेती युवतियां

रमकंडा/भंडरिया: भंडरिया प्रखण्ड के कंजिया गांव स्थित चर्च में रविवार को खजूर पर्व धूमधाम से मनाया गया।खजूर डालियों के आशीष के बाद भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने खजूर की डाली लहराते हुए भजन व मन मोहक गीतों के साथ जुलूस निकाला।

भंडरिया में खजूर पर्व मनाते

उक्त अवसर पर पलामू धर्मप्रान्त के विशप स्वामी थियोडर मसकेर्न हस, पारिस प्रिस्ट वाल्टर हैम्बरोम, जेवियर कण्डुलना एवं जुवेल कुजूर सहित काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग भाग लिए। मौके पर विशप स्वामी थियोडर मसकेर्न हस ने कहा कि आज ही से कलीमिया में पूजन वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण वर्ष की शुरुआत होती है।

बरवा गांव में शोभायात्रा में शामिल मसीही समुदाय

हम इस रविवार को पुण्य सप्ताह के रूप में पुकारते हैं। क्योंकि यह सप्ताह हमारे पवित्र जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज पवित्र सप्ताह का प्रथम दिन है। उन्होंने कहा कि पवित्र सप्ताह यानी प्रभु यीशु के अंतिम क्षणों का अतिमहत्वपूर्ण जीवन जहां यीशु मानव जाति की मुक्ति के लिए अपने जीवन का बलिदान देते हैं। वे अपने जीवन के अंतिम समय में दुनिया की शांति, प्रेम-मिलाप और प्रेम के लिए येरुसलेम मंदिर में प्रवेश करते हैं।

रमकंडा के बरवा गांव में भी मनाया गया खजूर पर्व

बरवा में निकाली गयी शोभायात्रा

रमकंडा प्रखण्ड के बरवा सर्कल में बरवा युवा संघ एवं सर्कल की महिला संगठनों के द्वारा रविवार को खजूर पर्व धूमधाम से मनाया गया।यीशु मसीह के यरूशलेम आगमन की याद में सभी विश्वासियों ने हाथ में खजूर की डाली के साथ,एवं गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में भाग लिया.

देखे वीडियो: आज फटाफट झारखण्ड समाचार 

शोभा यात्रा के पश्चात बरवा कैथोलिक चर्च में मिस्सा पूजा अनुष्ठान फादर नॉरबर्ट तिर्की विश्रामपुर पल्ली के द्वारा किया गया। मौके पर बिराजपुर मुखिया प्रतिनिधि शिवलखन लकड़ा,पंचायत समिति पति नोवस कच्छप, सर्कल अध्यक्ष मंगल दास तिर्की, शंभु लकड़ा , भलेरियन तिर्की, निरोज लकड़ा, पीटर केरकेट्टा, सुस्मंती कच्छप, सुनीला लकड़ा, अंजू माला मिंज, पवन कच्छप,जोनशन एक्का, मंजू मोजेस्ता लकड़ा, एडमोन केरकेट्टा, पितर गिद्धि, सतीश तिर्की ,सुनील खाखा समेत भारी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी शामिल थे।

इसे भी पढ़े: भंडरिया में सडक हादसे में दुल्हे की मौत, 10 मई को रमकंडा में होनी थी शादी 

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!