गढ़वा में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ कार्यशाला सम्पन्न, 25 सितंबर को राष्ट्रव्यापी श्रमदान
गढ़वा, 18 सितंबर 2025।

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति दिनेश यादव की अध्यक्षता में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान ‘स्वछोत्सव’ के सफल आयोजन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के महत्व पर जन-जागरूकता बढ़ाना, रणनीतियों पर चर्चा करना तथा स्वच्छता अभियानों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।

उपायुक्त श्री यादव ने दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में अभियान को योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया जाए और सभी गतिविधियों को IT Portal swachhatahiseva.gov.in पर अपलोड किया जाए।

25 सितंबर को राष्ट्रव्यापी श्रमदान

कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 25 सितंबर 2025 को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” राष्ट्रव्यापी श्रमदान प्रस्तावित है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को मजबूत करें।

अभियान के प्रमुख फोकस बिंदु

- प्रमुख इकाइयों को स्वच्छ रूप में तैयार करना
- सार्वजनिक स्थानों की सफाई
- सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
- पर्यावरण अनुकूल एवं शून्य अपशिष्ट उत्सव
- ‘कचरे से कला’ जैसे कार्यक्रम
- स्वच्छ स्ट्रीट फूड अभियान
- सुजल स्वच्छ गांव पहल
व्यापक भागीदारी


इस कार्यशाला में उप विकास आयुक्त, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, SBM एवं JJM के समन्वयक, यूनिसेफ सपोर्टेड IDF टीम, जलसहिया समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर महत्व

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 से यह अभियान हर साल आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों, संस्थाओं और सरकार को एकजुट कर स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाना है।


पिछले वर्षों में इस अभियान को व्यापक स्तर पर मनाया गया है और इससे समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
रमकंडा में ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई चार किमी लंबी सड़क, वन विभाग को धन्यवाद दिया
















