गढ़वा: बड़गड़ में स्टराईगर जुआ का खेल, ठगे जा रहे आम लोग
गढ़वा: जिले के बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार में इन दिनों स्टराईगर जुआ का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। इससे आम लोग ठगे जा रहे हैं और सामाजिक माहौल पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आए जुआरियों का गिरोह पिछले कुछ सप्ताह से बड़गड़ के बाजार में सक्रिय है। हर रविवार को ये लोग बाजार में पहुंचते हैं और भोले-भाले ग्रामीणों को जुए के चक्कर में फंसा लेते हैं।

गढ़वा: मईयां योजना के 2.21 लाख लाभुकों को मिला 5000 रुपये, धूमधाम से मनेगा दशहरा पर्व
रविवार को जब गिरोह के सदस्य परमानन्द नामक व्यक्ति द्वारा जुआ खिलाया जा रहा था, तो कुछ ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने मौके पर जमकर फटकार लगाई और जुआ का खेल तत्काल बंद करा दिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह का अवैध खेल बाजार में लगाया गया, तो वे प्रशासन को सूचना देंगे और कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बड़गड़ बाजार में सक्रिय ऐसे गिरोहों पर रोक लगाई जाए, ताकि आम ग्रामीण ठगे जाने से बच सकें और साप्ताहिक बाजार का माहौल सुरक्षित व निष्पक्ष बना रहे।

पुलिस प्रशासन कड़ी कारवाई करेगी: एसडीपीओ

इस मामले पर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने कहा की जुआ का अवैध खेल पर पुलिस प्रशासन कड़ी कारवाई करेगी. कहा की मामले की जानकारी सम्बंधित थाना प्रभारी से ली जाएगी. वहीं कड़ी कारवाई के निर्देश दिए जायेंगे.

