रमकंडा की सहियाओं की शिकायत मामले की कल होगी जांच, प्रखंड कार्यालय में आयोजित होगी बैठक
रमकंडा: बुधवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में रमकंडा की सहियाओं की ओर से किये गए शिकायतों की जाँच होगी.
बैठक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अस्जद अंसारी ने पत्र जारी किया है. जारी किये गए पत्र के अनुसार रमकंडा बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सहियाओं के आरोपों की जाँच होगी.
जरी पत्र के अनुसार बैठक में प्रमुख रमकंडा, मुखिया रमकंडा, मुखिया रक्सी, मुखिया हरहे, मुखिया बलिगढ़, रमकंडा कलस्टर के बिटीटी, सहिया साथी व vhsnc अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
दरअसल पिछल्ले दिनों रमकंडा कलस्टर की सहियाओं ने उपायुक्त को आवेदन देकर सहिया साथी पर कई गंभीर आरोप लगाया है.
सहियाओं ने आरोप लगाया है कि सहिया साथी हर क्लस्टर में आधी रकम तक ले लेती हैं और जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी तक पैसा पहुंचाने का हवाला देती हैं।
सहियाओं का कहना है कि ग्रेडिंग में मिलने वाली राशि से सहिया साथी जबरन वसूली करती हैं।
उपायुक्त ने शिकायत मिलने के बाद रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी को जांच का निर्देश दिया है.
