शिबू सोरेन के निधन पर रमकंडा में शोकसभा आयोजित

शिबू सोरेन के निधन पर रमकंडा में शोकसभा आयोजित

रमकंडा (गढ़वा): झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक और झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में आज रमकंडा प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC)में शोकसभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकगणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। शोकसभा में गुरुजी के जीवन संघर्ष, सामाजिक योगदान और झारखंड राज्य निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया गया।

प्रखंड कार्यालय में आयोजित शोकसभा में अंचल अधिकारी (CO) ने अपने संबोधन में कहा कि,

“शिबू सोरेन न सिर्फ एक जननेता थे, बल्कि झारखंड की अस्मिता के प्रतीक भी थे। उनके विचार और संघर्ष हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।” इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक अरुण यादव, सहायक अरुण दास, प्रशांत सिंह, ओपरेटर आदर्श यादव, प्रखंड कर्मी शिवम कुमार, आंगनबाड़ी सेविका शारदा सिन्हा, प्रखंड समन्वयक उतम कुमार, एटीएम पंकज दुबे,पंचायत सचिव रवि टोपनो समेत एनी लोग मौजूद थे. इधर बीआरसी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रम्भा चौबे के नेत्रित्व में शिक्षकों व कर्मियों ने भी गुरुजी के शिक्षा और सामाजिक सुधारों में योगदान को रेखांकित किया और उपस्थित शिक्षकों से उनके विचारों को आत्मसात करने की अपील की।कार्यक्रम का समापन सभी ने मिलकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!