रमकंडा झामुमो कार्यालय में कल होगा शोकसभा का आयोजन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में रमकंडा प्रखंड के झामुमो कार्यालय में कल दिनांक 5 अगस्त को शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को समय 12:00 बजे रमकंडा मनमोहर चौक के पास स्वर्गीय जमरूद्दीन अंसारी जी के मकान(जिसमें झामुमो का चुनावी कार्यालय था) में सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन होगा
इस शोकसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान गुरुजी के संघर्ष, विचारों और झारखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान को याद किया जाएगा। साथ ही, दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

झामुमो के केन्द्रीय समिति सदस्य राजकिशोर यादव ने बताया कि “गुरुजी केवल एक नेता नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा थे। उन्होंने आदिवासी, मूलवासी और झारखंड की अस्मिता के लिए पूरी जिंदगी संघर्ष किया। हम उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे।”

शोकसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है और कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

4 अगस्त: गढ़वा पलामू लातेहार की 10 बड़ी ख़बरें
