पत्नी के द्वारा अपने पति को दारु पीने के लिए पैसा नहीं देने पर सनकी पति ने अपने पत्नी को कर दिया हत्या
डंडई: मंगलवार को डंडई थाना क्षेत्र के पचौर गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को पीट पीट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।फिलहाल मृतिका के ससुराल वाले घटना के बाद से घर से फरार हैं।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है।और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।घटना को लेकर मृतिका आशा देवी के पिता परशुराम ने अपने दामाद संजय राम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा दामाद मेरी बेटी को पीट कर हत्या कर दिया है।पता चला की सोमवार शाम को मेरी बेटी के यहाँ चिकन बना था और मेरा दामाद मेरी बेटी से दारू पीने के लिए पैसा की मांग कर रहा था जिसको लेकर दोनों में बकझक हुई थी, गुस्से से सनका दामाद ने मेरी बेटी को पीट कर हत्या कर दिया।मृतिका के पिता ने बताया कि 2 साल पूर्व बेटी का शादी पचौर गाँव निवासी संजय राम से किया था। शादी के बाद से ही दामाद दारू पीने के लिए बेटी से पैसो के लिए जिद्द करता था।पैसा नहीं देने पर वह बेटी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट भी करता था। मंगलवार को ससुराल वालों ने बेटी की हत्या करके घर से सभी फरार है।
घटना के मामले में थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि घटना की प्रथम दृश्यता हत्या की लग रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।